सिसवा बजार में बक्र नाम से नकली खाद्य तेल फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा फेक्ट्री को किया सील
सिसवा बाजार/सिसवा नगर पालिका के सबया में एक गोदाम में बक्र नाम से नकली खाद्य तेल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई।
आज अपराह्न बरेली की एक तेल कंपनी के मैनेजर स्वतन्त्र यादव ने एक दिन पुर्व कोठीभार थाने में लिखित सूचना दिया कि कस्बे के सबया स्थित एक गोदाम पर नकली चक्र छाप तेल बनाई जा रही है इसके कार्यवाही करने हेतु पार्थना पत्र दिया था।इसी तहरीर के आधार पर कोठीभार प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने उक्त गोदाम व फेक्ट्री पर छापा मारकर नकली तेल मोके पर मजदूरों के हाथ पैंकिग करते हुए पकड़ा इसके उपरांत मैनेजर की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने सबया निवासी मनीष जायसवाल पुत्र अनिरुद्ध के खिलाफ 411/23 धारा419,420 व103,104 ट्रेड मार्क अधिनियम व63,64 कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।इसी क्रम में खाद्य निरीक्षक महराजगंज के द्वारा मोके पर पहुँच कर उक्त गोदाम व फेक्ट्री को सील कर शीर्ष अधिकारियों को सूचित कर दिया।