अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी पर पुलिस नें रखा पच्चीस हजार का इनाम,
फरेंदा /महराजगंज
थानाक्षेत्र कोल्हुई के चंदनपुर तिराहे पर 17 नवम्बर को दिनदहाड़े स्कूल जा रहे दो मासूम बच्चों के अपहरण के मामले में पाँचवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित कर दिया है।पाँच दिन से लगातार पुलिस अपनी तमाम टीमों द्वारा अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है। लोकेशन के आधार पर पुलिस निरन्तर दविश दे रही है।
सूत्रों के अनुसार अपहरणकर्ता लगातार अपना लोकेशन बदलते जा रहे हैं। जिससे पुलिस टीमों को काफी दिक्कतें आ रही है।रविवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा इस अपहरण के मामले में थाना कोल्हुई पर दर्ज मु0अ0सं0 199/21 धारा 363 आईपीसी में वांछित अभियुक्त शउद अहमद पुत्र मसूद अहमद निवासी चिलमापुर, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया।पुलिस ने कहा है कि जो कोई फरार आरोपी की सूचना देगा, गिरफ्तार कराएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके, उसे 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा । सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता सर्वथा रखा जाएगा अपहरणकर्ता लगातार पुलिस को छकाने में लगे हैं। उधर अपह्रत मासूम बच्चों की माँ तरन्नुम का रो रोकर बुरा हाल है। हलांकि यह माना जा रहा है कि अपहरणकर्ता बच्चों का पिता है, इसलिए बच्चे सुरक्षित होंगे। लेकिन माँ का ह्रदय अपने बच्चों को देखने के लिए व्याकुल है।अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए एसओजी क्राइमब्रांच , सर्विलांस, सोनौली कोतवाली, थाना सहित तमाम टीमें लगातार लगी हुई है। पुलिस के आलाधिकारियों नें स्वयं मामले की कमान सम्भाल रखी है। फिर भी अपहरण के पाँच दिन बाद भी पुलिस सफलता से काफी दूर दिख रही है