सिसवा बाजार/स्थानीय नगर के निवासी और जौनपुर मे तैनात एक आरक्षी की शुक्रवार की शाम असामयिक निधन पर कोठीभार पुलिस ने कंधा और सलामी देकर अंतिम विदाई दी।
नगर के शास्त्रीनगर वार्ड के बीजापार निवासी मनोज श्रीवास्तव के तीन पुत्र व एक पुत्री सहित चार संतानो मे सबसे बड़े पुत्र आकाश श्रीवास्तव जिनकी नियुक्ति 2021 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर हुई थी।जो वर्तमान में जौनपुर जनपद के सुजानपुर थाने पर तैनात थे।एक माह पूर्व उनकी तबियत खराब हो गई और वह घर आकर गोरखपुर के एक नीजी अस्पताल मे इलाज करा रहे थे।आकाश की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मे निधन हो गया।कोठीभार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर अंतिम विदाई के समय कन्धा और सलामी देकर साथी आरक्षी को अंतिम विदाई दी है।