पुलिस गस्ती की खुल गई पोल,एक ही रात में छः मकानो हुई चोरी
गौरव सिंह,बांसगांव,गोरखपुर।शनिवार -रविवार की दरमियानी रात में गिरोह बंद चोरो ने कुल सात जगहो परचोरी की घटना को अंजाम दिया। भीषड़ चोरी की घटना के कारण क्षेत्र के लोगों मे दहशत के साथ सुरक्षित न रहने का भय व्याप्त है।
प्राप्त सूचना के अनुसार चोरी की घटना के पीड़ित भैसही बुजुर्ग निवासी जय सिंह चौहान ने बताया कि हमारे यहां से 32लाख से 35 लाख के आस पास जेवर व 8 से 10 लाख रुपये कैश जो घर मे मौजूद रहे वह चोर ले गए घर पर हम अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे और माता पिता चाचा ये सभी बाहर बरामदे में सो रहे थे चोर पीछे से जगले का ग्रिल निकाल कर अंदर दाखिल हुए।
दूसरी घटना उसी दिन रात दो बजे हमारे पड़ोसी देवदत्त गौड़ के यहां से चोरी की घटना को लेकर उनकी बहु नीलु द्वारा हल्ला किया गया कि चोर घर से चोरी कर छत कुद कर भागे जब तक भीड जुटती तबतक चोर भाग निकले नीलू ने बताया कि चोर चार पांच की संख्या मे थे
इसी क्रम मे तीसरी और चौथी चोरी कनईचा गांव के घनंजय राय और इंद्रजीत राय के यहां हुआ कनईचा निवासी इंद्रजीत राय ने बताया कि पिता जी सीआरपीएफ मे नौकरी करते हैं हम और हमारा परिवार बाहर बरामदे में सोये थे और चोर पीछे के जंगले का ग्रिल निकाल कर घर मे दाखिल हुए और अलमारी में रखा जेवर और नगदी समेत सात लाख का सामान ले गये
कनईचा के धनंजय राय के छत के रास्ते आंगन में उतर कर लाखो की चोरी कर निकल लिए।
चोरो ने उसी रात तीयर में एक जगह और टड़वा में एक जगह चोरी किये।
चोरी की सुचना मिलने के पश्चात मौके पर सीओ बांसगांव प्रशाली गंगवार, थानाध्यक्ष बांसगांव चन्द्रभान सिंह मय फोर्स और गोरखपुर से फारेन्सिक की टीम भी मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।