महराजगंज
स्कूली छात्रों को पुलिस ने किया जागरूक।
बृजमनगंज महराजगंज
केनफाउंट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई में पुलिस नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत सभी छात्र और छात्राओं को उनके अधिकार के प्रति एंव विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जागरूक किया गया । इस दौरान उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने अधिकारों को समझने एवम धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। इसके साथ कांस्टेबल मुनिता यादव, प्रिंसिपल प्रिया पी एन, मानस उपाधायाय वही टीचर्स में अजय कुमार, अशोक यादव, महिपाल यादव, सर्वेश राय, सर्वेश पांडे, आसिफ खान, वालीउल्लाह, बृजमोहन, अंजली, दरक्षा, मयूरी, सबा, वर्तिका, नुपुर, मीनाक्षी, आदि मौजूद रहे l
वहीं बच्चों में ममता, मनाल, वैष्णवी, छवि, अदिति, जानवी आदि मौजूद रहीं l
