नवरात्रि व रमजान त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,

महराजगंज परतावल श्यामदेउरवां थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नवरात्रि व रमजान के त्यौहार को शांति के साथ सम्पन्न कराने के मकसद से प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र बड़हरा बरईर्पार, सोहनपुर उर्फ सोनकटिया, हरपुर तिवारी, परतावल आदि गाँव कस्बे में पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला गया। जिसका उद्देश्य सामाजिक लोगों को सुरक्षा तथा असमाजिक तत्व के खिलाफ भय पैदा करना था। प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में शांति कायम रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्र में फ्लैगमार्च किया जा रहा है। अपराधियों के खिलाफ चेतावनी है कि त्यौहार में अगर किसी प्रकार से खलल डालने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान अतिरिक्त निरिक्षक ध्यान सिंह चौहान समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।