पुलिस ने बल प्रयोग कर दंगे को किया नियंत्रित, कई दंगाई गिरफ्तार,
फरेंदा, महराजगंज:
फरेंदा कोतवाली का आंबेडकर तिराहा समय लगभग तीन बजे सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियों के कतार से उधर निकले लोग ठिठक गए। हर कोई एक दूसरे से जानने की कोशिश करता नजर आ रहा था की माजरा क्या है। थोड़ी देर में पुलिस के वाहनों का काफिला विष्णु मंदिर तिराहे की ओर निकल गया। बाद में पता चला कि रविवार को फरेंदा सर्किल की पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण व आपातकालीन स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास कर रही है। इसके पूर्व त्वरित सूचना पर चारों थाने की पुलिस फरेंदा कोतवाली में एकत्रित हुई जहां सीओ फरेंदा ने उन्हें दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास के बावत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में कोतवाली से निकला पुलिस टीम का काफिला उत्तरी बाईपास,छतरी चौराहा होकर आंबेडकर तिराहे पर पहुंचा। बाद में विष्णु मंदिर,तहसील तिराहा होकर पुनः कोतवाली पहुंच कर यह माक ड्रिल संपन्न हुई।इस बावत क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि आम तौर पर इस तरह का पूर्वाभ्यास किया जाता है। किंतु आगामी चुनाव व अन्य त्यौहारों के मद्देनजर क्वीक रिस्पांस के लिए यह आयोजन किया गया था। इस दौरान फरेंदा कोतवाल श्यामसुंदर तिवारी , कोल्हुई थानाध्यक्ष यशवंत के चौधरी,पुरंदरपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय, थानाध्यक्ष बृजमनगंज देवेंद्र सिंह, फरेंदा चौकी इंचार्ज दुर्गेश वैश्य, उप निरीक्षक विशाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।