उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
जुआरियों को पुलिस ने दबोचा,11 हजार बरामद
पुरंदरपुर/पुलिस ने बुधवार की शाम मदरहा ककटही गांव स्थित ईंट भट्ठे के पीछे नाले के पास में जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से लगभग 11 हजार रुपये, तास के 52 पत्ते बरामद हुईं।
थानाध्यक्ष पुरषोत्तम राव क्षेत्र में भ्रमणशील थे। मुखबिर से सूचना मिली कि मदरहा ककटही गांव स्थित ईंट भट्ठे के पीछे नाले के पास में बड़े पैमाने पर जुआ हो रहा है। इसके बाद वे दलबल के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिए। पकड़े गए जुआरियों में मदरहा ककटही निवासी शेख पुत्र नासिर अली, सुलेमान पुत्र उमर, अनिल पुत्र सर्वजीत, रहमान पुत्र सहाबुद्दीन व जुर्लुरहमान पुत्र नजीरुद्दीन हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक पुरषोत्तम राव, उपनिरीक्षक विनीत यादव,हेड कांस्टेबल पंकज शाही व आदित्य यादव मौजूद रहे।