पुलिस ने पकड़ा एक ट्रक कनाडियन मटर

घुघली।महराजगंज
घुघली मिल में पकड़े गये नकली खाद व कनैडियन मटर का मामला अभी कार्यवाही से दूर ही रहा कि मंगलवार के सुबह सिसवा के तरफ से आ रहे मटर लदे ट्रक को मुकामी पुलिस ने लोगों के सहयोग से धर दबोचा और थाने को सुपुर्द कर दिया।
मंगलवार सुबह लगभग दस बजे कोठीभार पुलिस द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक चालक एक दुर्घटना को अंजाम देकर घुघली के तरफ तेजी से जा रहा है।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह अपने हमराही शमशेर सिंह के साथ सुभाष चौक पहुंचे तथा लोगों के सहयोग से विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक u.p.53 ई टी 6829को धर दबोचा। चालक ने 500 बोरियों के होने की जानकारी दी।ट्रक में जब देखा गया तो उसमें मटर लदी बोरियां मिली।ट्रक को चौकी प्रभारी ने पकड़कर थाने को सुपुर्द कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सोम नाथ यादव ने कहा कि उच्चाधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया है ।त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
थाने पहुंचे ज्याइन्ट मजिस्ट्रेट। मटर के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही ज्याइन्ट मजिस्ट्रेट साई तेजा शीलम घुघली थाने पर पहुंचे तथा पकड़े गए ट्रक के बारे में जानकारी ली।इन्होंने कहा कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।मामला कस्टम विभाग को दिया जा रहा है।विधिक कार्यवाही की जाएगी।