नेपाल बार्डर के समीप 4 बोरी युरिया खाद के साथ ऐक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

निचलौल/थाना निचलौल जनपद महराजगंज पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ के दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कुमार सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल श्री सूर्य बली मौर्य के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज दिनांक 15.11.2022 को उ0नि0 मनीष पटेल मय हमराह का) बृजेश कुमार, का) अमरेश राय, का0 अमित गिरि व का0 सुरेन्द्र यादव के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि बहद ग्राम शीतलापुर खेसरहा 20 कड़ी से एक व्यक्ति एक मोटरसाइकि पर 04 बोरी युरिया खाद लेकर नेपाल राष्ट्र में बेचने के लिए लेकर जा रहा है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भारत – नेपाल बार्डर के किनारे 20 कड़ी रास्ते से 04 बोरी युरिया खाद भारतीय एक मोटर साइकिल पर मय अभियुक्त के बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 10 कस्टम एक्ट पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की गयी ।
बरामद करने वाले पुलिस टीम का विवरण
- उ0नि0 मनीष पटेल चौकी शीतलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
- का0 बृजेश कुमार चौकी शीतलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
- का0 अमित गिरि चौकी शीतलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
- का0 सुरेन्द्र यादव चौकी शीतलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
- का0 अमरेश राय चौकी शीतलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
बरामदगी
04 बोरी यूरिया खाद
नाम पता अभियुक्त
- कपिलदेव पटेल पुत्र मुक्ति पटेल साकिन परागपुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज