पुलिस ने दो युवकों के पास से भारतीय नोटों की खेप पकड़ी
सोनौली महराजगंज: भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर के पास पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से 4,40,000/- नकद रुपया बरामद कर दो युवकों को हिरासत में लिया। पकड़े गए दोनों युवक एक गोरखपुर का तो दूसरा सिद्धार्थनगर जिले का बताया जा रहा है।
बुधवार को नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह पुलिस टीम के साथ भारत नेपाल सीमा सोनौली कोतवाली क्षेत्र श्यामकाट बगीचे के पास एक संदिग्ध वाहन स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 16 एआर 8344 गाड़ी को रोककर जांच किया तो 4,40,000/- चार लाख चालीस हजार इंडियन करेंसी पांच- पांच सौ के नोट बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक गोविंद मौर्य पुत्र लालचंद मौर्य थाना शाहपुर गोरखपुर तथा दूसरे ने संदीप गौड़ पुत्र हीरालाल गौड़ थाना तेतरी जिला सिद्धार्थनगर बताया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों युवकों पकड़ कर एक कार से 4,40,000/- इंडियन करेंसी बरामद किया। उक्त करेंसी समेत कार को सीज कर दोनों दोनों युवक को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग नौतनवा को सुपुर्द किया गया।