DJ की धुन पर नाचने को लेकर भिड़े घराती-बराती, पुलिस पहुंची और फिर कराई शादी
हरपुर बुदहट गोरखपुर– शादियों का सीजन चल रहा है, शादियों के माहौल का लोग मज़ा ले रहे हैं लेकिन जब बात हठ की आ जाए तो शादियों में अक्सर माहौल खराब हो जाता है । ऐसा ही एक मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में सामने आया है । दरअसल हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के छपियां गांव में रामअवध गुप्ता के लड़की की शादी थी जिसमें मोहन बैदौली थाना बांसगाँव से बुधवार की रात बारात आई थी । बरातियों के स्वागत सत्कार के लिए रामअवध ने कोई कोर कसर नही छोड़ा था लेकिन शराब के नशे में द्वार पूजा में डीजे पर नाचने को लेकर कुछ लोग द्वारा विवाद शुरू कर दिया गया।घरातियों द्वारा समझाने पर नशे की हालत में कुछ बाराती उनसे भी भिड़ गये जिसको लेकर दोनों पक्षों में मार पीट होगया जिसमें दूल्हे के भाई को भी चोट आ गई जिससे बाराती पक्ष नाराज होकर शादी करने से इनकार करने लगा और बारात वापस लौटने लगी जिससे घराती पक्ष परेशान होकर 112 नं० पीआरवी को सूचना दी जिनके द्वारा समझाने के बाद भी बात नहीं बनीं तो प्रभारी निरीक्षक उदयशंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र राना,कांस्टेबल मोहित उपाध्याय, रोहित चौधरी,अविनाश यादव मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शादी सम्पन्न कराया तथा पूरी रात मौके पर मौजूद रह कर सुबह सभी साजो सामान के साथ दूल्हन की विदाई कराई । यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिससे क्षेत्रवासी काफी खुश है और पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।