दो अतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार डेढ़ करोड़ का गांजा हुआ बरामद
चौमुहां/मथुरा। जैत पुलिस व स्पेशल टास्क रिवार्डेड टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय गाँजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच कुण्टल से अधिक गाँजा के अलावा तस्करी में प्रयुक्त एक टवेरा कार व एक ट्रक को भी बरामद किया है। गांजा की अतंर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड 70 लाख रुपये बतायी जा रही है।एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण मलिक के निर्देशन में थानाध्यक्ष जैंत अजय वर्मा व रिवार्डेड पुलिस टीम के प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुये दो अन्तर्राज्यीय गाँजा तस्कर बाबू पुत्र महेन्द्र निवासी तरास मंन्दिर कालौनी वृन्दावन, बिलाल पुत्र निजाम निवासी मथुरा दरवाजा सीएचसी चौराहा वृन्दावन को चौमुहाँ क्षेत्र स्थित सत्तार होटल के सामने हाइवे से गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी पुलिस को देखकर मौके से भाग गये है। इनके कब्जे से 525 किलोग्राम गाँजा के अलावा एक टवेरा कार व एक ट्रक बरामद हुआ है। गांजा तस्करों ने पुलिस को बताया कि गांजे को ट्रक में छिपाकर व पुलिस से बचने के लिये टवेरा गाड़ी से रेकी करके जनपद में लाकर बेचने के लिए आ रहे थे। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उड़ीसा से अपने 02 अन्य साथी के साथ मिलकर गाँजा को बोेरों में भरकर ट्रक में छुपाकर कर मथुरा , हरियाणा व राजस्थान सप्लाई करते हैं। उड़ीसा से एक किलो गाँजा 2500 रुपये से 3000 के बीच खरीद कर लाते हैं, जो बाजार में फुटकर में 15 से 20 हजार में बिक जाता है। बरामद गाँजा को मथुरा में खपाने की योजना थी। गाँजा को लोकल सप्लाई के लिये टवेरा गाड़ी का प्रयोग करते है। तस्करों द्वारा अपने मौके से भागे दो साथियों के बारे में पुलिस को बताया है। पुलिस भागे अभियुक्तों की तलाश कर गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।