उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
नबालिक किशोरी भगाने में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
बृजमनगंज पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर लड़की को बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया
बृजमनगंज महराजगंज
बीते दिनों क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया था। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी बरामदगी में पुलिस लगी हुई थी। इस मामले में एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मिले क्लू के आधार पर क्षेत्र के बंगला चौराहे से बरामद किया गया। किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज क्षेत्र के ही रहने वाले आरोपित शाहिद खान एवं इरफान खान नामक दो युवकों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।