महाराजगंज
पुलिस ने फरार चल रहे शराबी तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल,

बृजमनगंज महराजगंज।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बृजमनगंज पुलिस ने विगत एक वर्ष से फरार चल रहे शराब तस्कर को लोध पुरवा से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त श्यामदेव लोध पुत्र प्रशांत लोध ग्राम हाथिगढ़वा टोला लोधपुरवा एक वर्ष पहले पुलिस ने भारी मात्रा अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी परंतु अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। अभियुक्त 3 मार्च 2021 से फरार चल रहा था । और न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा जारी की गई थी। जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।