उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
पुलिस ने दस वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
उमेश मद्धेशिया, नौतनवा महराजगंज: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन बज्र के अंतर्गत पुलिस ने दस (10) वांछित व वारंटी अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया।
बुधवार को थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह नौतनवा ने टीम गठित कर थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से दस वारंटी अभियुक्त शमशुद्दीन कुरैशी (52) रियाजुद्दीन कुरैशी (58) नसरूद्दीन कुरैशी (28) रामप्रीत (55) बांसदेव(52) लालचंद (52) रामदास (56) उमेश (30) गणेश (28) रामकिशुन को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद कुमार, रामदुलारे तिवारी, धमेंद्र कुमार, अभय सिंह मौजूद रहे।