ब्रेकिंग
खेत में बकरी चराने से शुरू हुआ विवाद, मारपीट और मुकदमे तक पहुंचा मामलाचकबंदी कार्यों की समीक्षा: जिलाधिकारी अनुनय झा ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देशट्रेनिंग सेंटर से छात्र की बाइक चोरी: पुलिस जांच में जुटीखेल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन: बच्चों ने दिखाया जोश और हुनरस्वर्ण व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश: पुलिस ने पकड़ा मुख्य अभियुक्तशिकारपुर चौराहे पर डंपर ने मचाई तबाही, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्तचिटफंड कंपनियों में फंसा धन: महाराजगंज के जमाकर्ताओं की पुकारमार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत: गोरखपुर जाते समय हादसे में घायल मित्र का इलाज जारीथानों में सीखेंगे पुलिस के कामकाज के गुड़कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया मानवता का जज्बास्वर्ण जयंती समारोह पर आकर्षण का केंद्र रहा सांस्कृतिक कार्यक्रमरैली निकालकर एक मुश्त समाधान योजना के छूट के बारे में किया जागरूक,टिकुलहिया के जलाशय किनारे बने डंपिंग यार्ड से बढ़ रहा पर्यावरण और स्वास्थ्य संकटउपनिरीक्षक शहनवाज अहमद को पुलिस अनुसंधान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानितदुर्घटना का दर्द: घुघली में बाइक टक्कर में तीन गंभीर घायल

उत्तरप्रदेशलखनऊ

पी एम मोदी के भरोसेमंद दुर्गाशंकर मिश्रा होंगे उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव, राजेंद्र कुमार तिवारी को मिलेगा दूसरा काम,

लखनऊ/उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को यूपी का नया मुख्य सचिव नियुक्ति करने का फैसला किया है। केंद्र की कैबिनेट नियुक्ति समिति ने उन्हें यूपी सरकार के अनुरोध पर बुधवार को कार्यमुक्त कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें एक साल का सेवा विस्तार भी दे दिया जाएगा। हालांकि, प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यूपी का नियुक्ति विभाग जल्द ही इसके आधार पर आदेश जारी करेगा।
केंद्रीय नियुक्ति समिति के सचिव दीप्ति उमाशंकर ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मौजूदा समय केंद्रीय आवासन और शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं। मिश्रा 31 दिसंबर 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। इसके पहले उनकी तैनाती यूपी में मुख्य सचिव के पद पर होना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं मिश्रा
मुख्य सचिव के पद पर मौजूदा समय में राजेंद्र कुमार तिवारी तैनात हैं। दुर्गा शंकर मिश्रा गुरुवार को यूपी में अपनी ज्वाइंनिंग दे सकते हैं। इसके बाद नियुक्ति विभाग उनके मुख्य सचिव के पद पर तैनाती संबंधी आदेश जारी करेगा और राजेंद्र कुमार तिवारी को इसके समकक्ष दूसरे पदों पर तैनात करेगा। दुर्गा शंकर मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। देशभर में उनके नेतृत्व में मेट्रो रेल के साथ ही स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे जैसी परियोजनाओं के लिए बेहतर काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!