उत्तरप्रदेशलखनऊ

पीएम मोदी, करेंगे पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन को संबोधित

लखनऊ: देश के पीएम नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस महानिदेशकों के 56वें सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। दिल्ली के बाहर हो रहे इन सम्मेलनों में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री नियमित रूप से शामिल होते रहे हैं।
इस दो दिवसीय सम्मेलन हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के DGP और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर शारीरिक रूप से भाग लेंगे, जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति आईबी/एसआईबी मुख्यालय में 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिये से भाग लेंगे।
रविवार तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान साइबर क्राइम, डाटा गवर्नेंस, आतंकरोधी अभियान और नक्सलवाद से निपटने की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। पहले ये सम्मेलन दिल्ली में होता था, लेकिन मोदी के पीएम बनने के बाद से ये बाहर आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!