बृक्षारोपण जन अभियान के तहद नगर पंचायत बृजमनगंज व फरेंदा में किया गया पौधरोपण,
बृजमनगंज-महराजगंज
22 जुलाई को बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम के तहद नगर पंचायत बृजमनगंज व आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में अभियान चलाया गया जिसमें बृजमनगंज नगर पंचायत अध्यक्ष बृजमनगंज राकेश जायसवाल व अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने नगर पंचायत के नए कार्यालय पर बृक्षारोपण किया जिसमे कई प्रकार के पौधे रोपित किये गए। अभियान में महात्मा गांधी इंटर कालेज, ठाकुर द्वारा, कब्रिस्तान, व अन्य जगहों पर बृक्षारोपण किया गया।
इस बृहद बृक्षारोपण दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि बृक्ष लगने से हमे काफी मात्रा में आक्सीजन मिलेगा जिससे स्वास्थ्य को लाभ भी मिलेगा इसके साथ नपं अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने नपं वासियो से अपील करते हुए कहा कि पौधों की सुरक्षा अपनी संतान की तरह तरह करें, ताकि ये पौधे हमारी आगामी पीढ़ियों के काम आएं। अभियान में आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर में में बृहद बृक्षारोपण उपजिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार, ईओ सुरभि मिश्रा, आदर्श नगरपंचायत अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल, प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, ने सिधवारी तालाब, नगर नपं कार्यलय परिसर,कन्या इंटर कालेज समेत अन्य जगहों पर पौध रोपड़ किये गए। ई ओ सुरभि मिश्रा ने बताया कि यहां पर लगाए जाने वाले पौधों की सुरक्षा का दायित्व नगर पंचायत वासियों वासियो का भी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इन पौधों का पालन पोषण सभी नपं वासी अपने बच्चों की तरह करेंगे। इस दौरान सभासद जे. गौड़, सभासद अनूप चौरसिया, आशीष जायसवाल, असफाक अहमद, सन्नी रैना, मंटू बाबा कासिम अली व अन्य लोग अभियान में शामिल होकर बृक्षारोपण किया।




