बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत प्लान इंडिया ने निकाला बाल अधिकार जागरूकता रैली/
बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह (14 नवंबर से 20 नवंबर )के अंतर्गत प्लान इंडिया ने नौतनवा ब्लाक मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों के अधिकारों के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसके तहत नरकटहा ग्राम पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों एवं प्लान इंडिया की चेंज एजेंट द्वारा मिलकर बाल अधिकार पर जागरूकता रैली निकाला गया एवं ग्राम पंचायत के लोगों को बच्चों के अधिकार, बाल मजदूरी, बाल विवाह नहीं करने एवं बच्चों की शिक्षा पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्लान इंडिया के जिला समन्वयक रामायण जी मिश्र ने बताया कि प्लान इंडिया 14 नवंबर से लगातार विभिन्न गतिविधियां बाल अधिकार जागरूकता सप्ताह के तहत निचलौल और नौतनवा दोनों ब्लॉक में कर रही है जिससे कि समाज में लोगों को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं प्लान इंडिया के विवेक और अजय उपस्थित रहे ।


