विश्व डाक सप्ताह के अंतर्गत मनाया गया फिलेटली दिवस, बच्चों ने ली रुचि
गोरखपुर।
डाक विभाग द्वारा मनाये जा रहे विश्व डाक सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 13 अक्टूबर दिन बुधवार को फिलेटली दिवस के रूप में मनाया गया । इसके अन्तर्गत विभिन्न स्कूल के बच्चों एवं अन्य ग्राहकों द्वारा डाकघर की विजिट की गयी और स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े सभी व्यक्तियों व घटनाओं से सम्बन्धित फिलेटली डाक टिकट प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस दौरान यहां शामिल होने वाले सभी बच्चों व ग्राहकों को फिलेटली के लाभ और महत्व के बारे में बताया गया । इस दौरान कई बच्चों व ग्राहकों द्वारा My stamp बनवाया गया तथा साथ ही फिलेटली डिपाजिट खाता ( PDA ) एकाउन्ट खुलवाया गया। इस अवसर पर फिलेटली क्विज का आयोजन भी किया गया , जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया । इसमें प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मनीष कुमार , प्रवर अधीक्षक डाकघर गोरखपुर द्वारा सम्मानित किया गया ।
इन सभी कार्यक्रम का आयोजन संतोष सिंह , प्रवर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर गोरखपुर द्वारा सफल रूप से किया गया।