फार्मासिस्ट ने मांगों के समर्थन में किया कार्य बहिष्कार,

महराजगंज परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में फार्मासिस्ट ने अपनी मांगों के समर्थन में दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया है। फार्मेसिस्टों ने सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक काम ठप रखा। फार्मासिस्टों की हड़ताल के कारण लगातार सातवें दिन वृहस्पतिवार को भी अस्पतालों में दवा काउंटर बंद रहे। मरीजों को बिना दवा लिए ही वापस लौटना पड़ा। अब डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (डीपीए) अपनी मांगों को लेकर 17 से 19 दिसंबर तक इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाएं ठप रखेगी। यदि सरकार ने इसके बावजूद मांगे नहीं मानी तो तो अनवतरत कार्यबहिष्कार चलता रहेगा। फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्रा ने बताया कि संगठन वेतन विसंगतियों, पदनाम परिवर्तन, राईट टू प्रेस्क्रिप्शन, कैडर पुनर्गठन, मानक के अनुसार अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नियुक्तियों सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहा था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 20 दिसंबर से अस्पतालों में पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्रा, मधुरेंद्र त्रिपाठी, संजय यादव, मणिशंकर यादव, प्रिया मण्डल, सहित कर्मचारी शामिल रहे।