पीजी कॉलेज के लेखाकार श्रवण पटेल को मातृ शोक

महाराजगंज l जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज के लेखाकार श्रवण पटेल 72 वर्षीय माता चंद्रावती देवी का शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे इलाज के लिए लखनऊ जाते समय अयोध्या में निधन हो गया l सुन्दरावती देवी शुगर ब्लड प्रेशर की मरीज थी l
जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महाराजगंज में उनके निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अमृत आत्मा की शांति के लिए इस वक्त प्रार्थना की गई l प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा डॉक्टर विपिन यादव प्रोफेसर उमेश यादव डॉक्टर राहुल कुमार सिंह डॉक्टर धर्मेंद्र सोनकर डॉक्टर दिवाकर सिंह डॉक्टर राणा प्रताप तिवारी डॉक्टर विजय आनंद मिश्रा गोपाल सिंह डॉ शांतिशरण मिश्रसंतोष श्रीवास्तव राम नारायण नायक प्रणय गौतम सच्चिदानंद पटेल संतोष पटेल संतोष राव उमेश श्रीवास्तव नरेंद्र नाथ सिंह आदित्य अग्रहरि शमशाद अहमद पीयूष यादव आकाश विश्वकर्मा जयराम यादव सहित अनेक शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी l