*गाजे–बाजे के साथ हुई मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जित* *……मनमोहक झाकियों को देख लोग हुए मंत्रमुग्ध
*गाजे–बाजे के साथ हुई मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जित* *......मनमोहक झाकियों को देख लोग हुए मंत्रमुग्ध
-
गौरव सिंह बांसगांव
बांसगांव–प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर धनतेरस के दिन से ही नगर पंचायत सहित अगल– बगल के ग्राम पंचायतों में पांडालों में गणेश जी माता लक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमाओं का स्थापना किया गया था।
जिसका विसर्जन मंगलवार से ही शुरू हो गया था।
उसी क्रम में गुरुवार को श्री श्री लक्ष्मी पूजा बाल समिति दोनखर वार्ड संख्या 6 के तत्वाधान में गाजे-बाजे के साथ माता जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
बताते चलें कि बांसगांव नगर पंचायत वार्ड संख्या 6 में मां की आरती के बाद हवन अनुष्ठान किया गया।
समिति के सदस्यों द्वारा दोपहर बाद विसर्जन की तैयारियां पूरी होती दिखीं।
जिसमे हाथी घोड़े, डीजे, फरुवाही नाच, हनुमान जी, दुर्गा जी, विष्णु जी, राम लक्ष्मण,शंकर जी, कृष्ण जी और लव कुश की झाकियों सहित कठघोड़वा, भालू, अंकल आंटी की झाकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
समिति के सदस्यों द्वारा झाकियों और माता के प्रतिमा को चौराहे सहित पूरे नगर में भ्रमण करवाया।
इस दौरान समिति के सदस्यों में राणा प्रताप सिंह, राजू सिंह, राजन सिंह, रजनीश सिंह सभासद, निखिल सिंह, पवन सिंह, राम सिंह, विनोद सिंह, रितेश सिंह, सत्यम सिंह,कुलदीप राय, राजेश शर्मा, रज्जाक अली सहित तमाम लोग सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।