राष्ट्रीय जेंडर अभियान” प्लान इंडिया के तत्वाधान में लोगो किया गया जागरूक
आज 20/12/2022 को शासन के निर्देशानुसार "राष्ट्रीय जेंडर अभियान" प्लान इंडिया के तत्वाधान में पंचायत भवन निपानिया गड़ौरा निचलौल महराजगंज में जिला समन्वयक रामायण जी मिश्रा द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसके तहत प्लान इंडिया द्वारा चयनित चेंज एजेंटों की मुलाकात सरकारी अधिकारीगण से करा कर उन्हें और ज्यादा सशक्त करने का उद्देश्य है। मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनीष कुमार पांडेय सदस्य बाल कल्याण समिति , श्रीमती संजा देवी जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग, की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में निचलौल ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायत में गठित सभी किशोरी समूह से जुड़ी किशोरियों और प्लान इंडिया द्वारा चयनित चेंज एजेंटों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें की सभी ने अपना परिचय के साथ समूह के माध्यम से किये गए प्रचार प्रसार और अपने अनुभव के बारे में बताया । बाल कल्याण समिति के सदस्य महोदय द्वारा चाइल्ड केयर प्रोटेक्शन के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चों के 4 मुख्य अधिकार जन्म का अधिकार ,पोषण का अधिकार शिक्षा व सुरक्षा के अधिकार के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बालिकाओं के विरुद्ध हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव उन्मूलन के विषय तथा महिला हिंसा की रोकथाम, के बारे में चर्चा कर जानकारी दी गयी जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड19 व सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना आदि के बारे में पम्पलेट पोस्टर वितरण करके जानकारी प्रदान किया। इसी क्रम में समन्वयक रामायण मिश्रा जी द्वारा बेटियो व महिलाओ के अधिकार, व्यक्तिगत स्वास्थ व सुरक्षा, मानव तस्करी तथा हेल्पलाइन नंबर जैसे- पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वीमेन पवार लाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि विषयों पर चर्चा किया गया साथ ही गुड टच और बैड टच के विषय में भी बताया गया , जिससे वह स्वयं को आत्मनिर्भर बना सके एवं आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित कर सकें। इस कार्यक्रम मे पंचायत सहायक विजयलक्ष्मी गुप्ता, संदीप कुमार, विशाल बर्नवाल, अशोक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रंजना पासवान व समूह की किशोरियों की उपस्थिति रही।





