बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बचे यात्री,
खड्डा। गन्ना लदी ट्रक से बाल बाल बचे यात्री। ट्रक परसौनी बिहार से गन्ना लोडिंग कर बगहा बिहार फैक्टरी पर जा रहा था कि रास्ते मे ही अधिक लोडिंग के वजह से ट्रक पलटी मार दी।
थाना क्षेत्र जटहा बाजार के कटाई भरपूरवा के मछरियहवा टोले पर स्थित नहर पुल के समीप नेबुआ जटहा मार्ग पर गन्ना लदा ट्रक रात के 9 बजे के करीब पलट गया। गन्ना लदा ट्रक परसौनी गन्ना क्रय केंद्र से लोडिंग कर बगहा बिहार फैक्ट्री पर जा रहा था। बताया जाता है कि जिस नहर पटरी के बगल ट्रक पलटी है। दिन में बेल्डिंग के कार्य करने वाला कारगर अपने आधा दर्जन लेबरों को लेकर कार्य किया करता था उसके अलावा कार्य कराने वाले लोग भी खड़े रहते थे। देर रात घटना होने पर बहुत बड़ी घटना से निजात मिला है। वही नहर पटरी के समीप बने झोपड़ी सहित पास खड़ी एक बाइक गन्ने के नीचे दब गई। सुबह होने पर जिसने देखा शुक्र माना रहा था।