प्राथमिक विद्यालय खैराटी का बना पार्किंग स्थल,
नौतनवा/महराजगंज
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराटी मे स्थित प्राथमिक विद्यालय का बाउंड्री वाल नही होने से विद्यालय परिसर मे हर रोज लोगो का आना जाना लगा रहता है। परिसर मे लोग इस कदर अपनी साइकिल व मोटर साइकिल खडी करते है। कि सभी बच्चों को आने जाने मे भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पढता है। कई बार तो पढाई करने आये बच्चे पानी पीने या बाथरूम जाते समय चोटिल होने से भी बाल बाल बच गये है।
बताते चले की खैराटी विद्यालय के बगल मे ही साधन सहकारी समिति मौजूद है। जबकि समिति पर जाने के लिए एक दुसरा रास्ता भी मौजूद है लेकिन लोग उस सडक से नही जाकर विद्यालय परिसर मे होकर ही आते जाते है। और अपनी वाहनों के आडा तिरक्षा खडा कर देते है। इसकी शिकायत और समाधान के लिए प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश ने ग्राम प्रधान,व सचिव से कायाकल्प योजना के तहत बाउंड्री वाल कराने का निवेदन किया लेकिन जिम्मेदारो के द्रारा विद्यालय का बाउंड्री वाल नही कराया जा रहा है।जिसका बाउंड्री वाल कराने के लिए प्रधानाध्यापक ने सासंद पंकज चौधरी,डीएम महराजगंज, एसडीएम नौतनवां, बीडीओ,व बीईओ नौतनवां को लिखित पत्र देकर विद्यालय का बाउंड्री वाल कराने का अनुरोध किया है