पाल्यों के साथ अभिभावकों ने स्कूल बचाने को दिया धरना
पूर्वोत्तर रेलवे बालक व बालिका विद्यालय ना हो बंद,
गोरखपुर।पूर्वोत्तर रेलवे बालक इंटर कॉलेज और पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इंटर कॉलेज जटेपुर को बंद होने से बचाने को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय पर अभिभावकों ने अपने पाल्यो के साथ धरना दिया। अभिभावक धरने पर स्कूलों को बंद ना करने की मांग कर रहे थे।
गत दिनों पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे बालक और बालिका इंटर कॉलेज को बंद करने का निर्देश जारी हुआ था। जिसमें इन स्कूलों को चरणबद्ध बंद किया जाना था। लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया जाने लगा और बताया गया कि स्कूल बंद करने का आदेश है। स्कूल बंद ना हो इसके लिए अभिभावक रेलवे प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को अभिभावक अपने बच्चों के साथ सीपीओ ऑफिस पहुंच, धरने पर बैठ गए। अभिभावक सीपीओ आई आर संजय कुमार के ऑफिस के समक्ष बैठे थे। इसकी जानकारी जब संजय कुमार को हुई तो उन्होंने अभिभावकों से टेलिफोनिक वार्ता की और बताया की तत्काल स्कूल बंद नहीं होने जा रहा। बच्चों के भविष्य का ध्यान रखते हुए क्रमबद्ध क्लासेज बंद करते हुए स्कूल बंद किया जाएगा। इस वार्ता के बाद अभिभावकों ने कार्यालय पर अपना ज्ञापन सौंप धरना समाप्त किया।इनमें प्रमुख रूप से पुष्पा गुप्ता, सोना देवी, रीना राय , निरुपमा सिंह, अनिल शर्मा, आनंद अग्रहरि, प्रमोद मद्धेशिया, देव शर्मा, ललिता चौधरी, रौनक शुक्ला ,सचिन मित्तल, चंद्र प्रकाश यादव, शक्ति प्रसाद बॉक्सर, सरवन शुक्ला, रंजीत गुप्ता, अमृता असहाय, प्रशांत सिंह, शुभम यादव, देवेश कुमार गुप्ता, हीरालाल, सुशील शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद रहे।