परतवाल दो दिवसीय वार्षिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
परतावल /महराजगंज। परतवाल श्यामदेउरवा स्थित मिनी स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग के तरफ से दो दिवसीय वार्षिक ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन समापन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने विभिन्न खेलों कबड्डी, खो-खो, दौड़, जिम्नास्ट, योगा, आदि के
विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले बड़हरा गंजन के छात्र आदित्य भारती को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने ब्लॉक प्रमुख को धन्यवाद ज्ञापित किया।और बताया कि 2 दिनों में बच्चों ने अत्यधिक उत्साह से विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। निसंदेह इसका सकारात्मक प्रभाव इन के संपूर्ण व्यक्तित्व पर पड़ेगा। विजेता बच्चे अब जनपद स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे जिसका आयोजन 17 नवंबर से सदर महाराजगंज में किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी गण, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नित्यानंद मिश्रा, सहित समस्त खेल शिक्षक,अनुदेशक और भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।