पनियरा विधायक के नेतृत्व में दीपो से जगमगाया परतावल शिवमन्दिर,
मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ किया जलाभिषेक लगे गगनभेदी नारे
परतावल
काशी-विश्वनाथ में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विकास कार्यों की श्रृंखला में बाबा विश्वनाथ कारीडोर का लोकार्पण किया गया। उक्त अवसर पर प्राक्कलन समिति सभापति/पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा परतावल में शिवमंदिर को दीपों से सजाया गया। शिवालय में जलाभिषेक व पूजा अर्चना की गई। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पदाधिकारियों के साथ प्राचीन शिवमन्दिर परतावल में जलाभिषेक किया एवं दीप प्रज्ज्वलित करके बाबा भोलेनाथ का जय घोष हुआ। पुरा मंदिर दीपों से जगमगा उठा। विधायक पुत्र भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने भी उत्साह के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया।
विधायक ने कहा कि काशी में पीएम मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया है। भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है। हर तरफ हाइवो का जाल बिछ गया है। काशी में तो माता अन्नपूर्णा खुद विराजती हैं। आज खुशी है कि काशी से चुराई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा एक शताब्दी के इंतजार के बाद अब फिर से काशी में स्थापित की जा चुकी है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ इच्छाशक्ति और विश्वास के कारण सम्भव हो सका ।उन्होंने कहाकि कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का संदेश देश ही नहीं पूरी दुनिया में पहुचेगा। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद अध्यात्मिक नगरी बनारस में पर्यटन का एक नया केंद्र जुड़ जाएगा। विधायक पुत्र भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने कहा कि मोदी जी ने काशी को भव्यता प्रदान की तो योगी जी ने अयोध्या को विश्व स्तरीय ख्याति दिलाई वही दिव्य कुम्भ का आयोजन कर भारतीय संस्क्रति और सभ्यता को पुनः स्थापित करने का कार्य देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार कर रही है।
इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक अर्जुन मौर्या, मण्डल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, अनूसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विजेंद्र गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष बागेश कसौधन, राजन मद्धेशिया, मनोहर मद्धेशिया, सेक्टर प्रमुख तेज़ प्रताप मोदनवाल, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, लालमन सिंह, राधारमण श्रीवास्तव, बिबिलेन्दु श्रीवास्तव के अलावा तमाम ग्रामवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।