परतावल खंड शिक्षा अधिकारी ने श्यामदेउरवा में किया पुस्तक वितरण
बच्चों के बीच बैठ एमडीएम भोजन का चखा स्वाद
परतावल/महराजगंज(विनय त्रिपाठी)।आपको बताते चले कि परतावल ब्लॉक के खंड शिक्षा ने ब्लॉक में जॉइनिंग के दूसरे दिन से ही बीआरसी पर इंचार्ज/प्रधानाध्यापको की मीटिंग के दौरान स्पस्ट कर दिया कि उनका पूरा फोकस बच्चों की शिक्षा,साफ, सफाई,कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों पर अधूरे पड़े कार्यो को जल्द पूर्ण कराने का आदेश जारी करते हुए अपनी मंशा साफ करदी कि इन कार्यों में कही से कोई थिसिलता किसी के द्वारा नही बरती जाएगी।
जिसके अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह द्वारा ब्लॉक में लगातार ताबड़तोड़ विद्यालयों का किया निरीक्षण।
जिसके अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय महुआ महुई,प्राथमिक विद्यालय परसिया, इंदरपुर,सेमरा चंदौली,श्यामदेउरवा का निरीक्षण करने के साथ ही प्राथमिक विद्यालय महुआ महुई में बच्चों को अध्यापकों द्वारा बताए ,पढ़ाये जा रहे विषयो पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा बच्चों को पढ़ाया व सिखाया भी गया।
वही प्राथमिक विद्यालय श्यामदेउरवा में खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों में पुस्तक वितरण किया व बड़े जल्द ही बच्चों में घुल मिलकर उनके साथ किया मध्याहन भोजन।