उत्तरप्रदेशमहाराजगंज
पनियरा विधायक ने नगर पंचायत परतावल मे राजकीय इंटर कालेज खोले जाने हेतु मंत्री से किया मांग
राम प्रवेश उपाध्याय ndtv24
महराजगंज परतावल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी से उनके आवास पर पनियरा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने एक सुखद मुलाकात की। विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में एक राजकीय इंटर कालेज की स्वीकृति हेतु मंत्री से मांग किया एवं शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने की सिफारिश की। वही सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आग्रह किया तथा एक राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, रमेश चंद्र पटेल, संजीव शुक्ला, नंदू दुबे आदि लोग साथ रहे।