पनियरा व सदर विधायक ने उप्र लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर जनपद के विकास की मांग की।
महाराजगंज 28 जून।आज लखनऊ में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से उनके आवास पर मुलाकात कर जनपद के विकास की मांग की। विधायको ने मंत्री से बताया कि जनपद सृजन के बाद से विकास के मामले में हमारा जनपद काफी उपेक्षित रहा है। किसी भी जनपद के विकास का पैमाना बेहतर सड़के ही होती है। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि महाराजगंज जिला मुख्यालय आए दिन जाम की समस्या झेलता है, इस समस्या के निदान के लिए बाई पास की घोषणा पूर्व में की गई थी।किंतु अभी तक बाई पास निर्माण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है।विधायक ने कहा कि इसके साथ ही मेरे विधान सभा क्षेत्रकी बहुत आवश्यक सड़के है जिसका निर्माण जनहित में आवश्यक है। इस दौरान विधायक ने एक दर्जन से अधिक सड़को की स्वीकृति हेतु पत्रक भी मंत्री को दिया। इस अवसर पर संजीव शुक्ला, रमेश चंद पांडेय, नंदू दुबे, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, रमेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।