घुघली क्षेत्र में लगतार चोरियों से लोगो मे दहशत,
विगत दो दिनों में हुई चार घरों में चोरी
— पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
घुघली।महराजगंज घूघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भुवनी मे विगत शनिवार की रात वीरेंद्र जायसवाल,खदेरू व मिश्री के घर मे अज्ञात चोर नकब काटकर लाखों का नकदी सहित जेवर आदि लेकर चम्पत हो गए उसके दूसरे दिन रविवार की रात चैनपुर गाँव के निवासी मिट्ठू पासवान के घर मे पीछे से नकब काटकर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित जेवर व कपड़ा उठा ले गए।गृहस्वामी के मुताबिक लगभग सत्तर हजार के गहने , कपड़े व दस हजार नकदी लेकर चम्पत हो गए।चर्चा का विषय यह है कि मिट्ठू के घर के बगल में स्थित शुलभ शौचालय में जहां रोज सामने की लाइट जलती थी विगत दो दिन से वह भी क्यों बुझी रही।लगातार हो रही चोरियों से जहाँ एक तरफ लोगों में असुरक्षा की भावना ब्याप्त है वहीं पुलिस के कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने कहा कि चोरी की तहरीर मिलते ही मौके का जायजा लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।