पंचायत सहायकों का परतावल ब्लॉक परिसर में हुआ बैठक।सम्पन्न,

परतावल
परतावल ब्लॉक के सभागार में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी ने एक बैठक का आयोजन किया इस बैठक के माध्यम से पंचायत सहायकों को बुलाकर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के लाभार्थियों को आधार से लिंक कराने का निर्देश दिया यह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है ताकि सभी लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी, ए0डी0ओ समाज कल्याण अधिकारी श्यामसुंदर तिवारी ने बैठक में उपस्थित समस्त पंचायत सहायकों को निर्देशित किया कि आप लोग पूरे मनोयोग से सभी ग्राम सभाओं में पेंशन धारकों को जागरूक करके सहज जन सेवा केंद्र पर अधिक से अधिक पेंशन धारक लभ्यार्थियो का खाता लिंक कराने हेतु कार्य करें।
इस बैठक में पंचायत सचिव नीरज कुमार,विकास कुमार सिंह, बलिराम मौर्य,विवेक कुमार, विवेकानंद राय के साथ ही साथ सभी ग्राम सभाओं के पंचायत सहायको में अनुराधा सिंह, कैसर जहां,कमला प्रजापति, सुनीता जायसवाल,मोनिका निषाद,अनन्या राव,शिखा वर्मा, रीना वर्मा,सविता यादव,मनीषा मौर्य,ममता यादव, प्रियंका विश्वकर्मा,सत्यभामा, अनुराधा यादव के साथ ही साथ तमाम पंचायत सहायक कार्यक्रम में मौजूद रहे।