ताला बंद होने से शो पीस बना पैसिया ललाइन का सामुदायिक शौचालय
लक्ष्मीपुर/महराजगंज लक्ष्मीपुर विकास खंड अंतर्गत पैसिया ललाइन गांव में चार लाख छियालीस हजार की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में महीनों से ताला लटक रहा है। ऐसे में ग्रामीण शौच के लिए बाहर जाने को विवश हैं।ग्रामीण महिलाओं का कहना है कई महीनों से शौचालय का ताला नहीं खुला है। इतना तो तब है जब यह कार्य सरकार की प्राथमिकता में है। हालांकि शौचालय के बाहर दीवार पर रंग रोगन हो गया है। फिर भी शौचालय क्यों नहीं खोला जा रहा है यह तो जांच का विषय है। शौचालय बंद होने से गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने के सरकार के दावों और प्रयासों पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण नहीं होने से ताला बंद पड़ा है। इससे शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। ब्लाक के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। इधर, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने बताया कि शौचालय क्यों बंद है, इसकी जांच की जाएगी।