ईट लदी ट्राली के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत पंक्चर टायर बदलते समय हुआ हादसा
सिसवा बाजार / महराजगंज कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बड़हरा महंथ में सोमवार को अपराह्न ईंट से लदी ट्राली के पंचर टायर को बदलते समय ट्राली के नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा रुद्रापुर जंगल टोला निवासी 40 वर्षीय अशोक कन्नौजिया ग्रामसभा दड़ौली स्थित एक ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर पुरैना को जा रहा था। अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही वह बड़हरा महंथ के समीप पहुंचा कि ट्राली का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद अशोक ट्राली का टायर बदलने का प्रयास करने लगा। इसी बीच ट्राली के नीचे अशोक द्वारा लगाया गया जैक छिटककर निकल गया। जैक के हटते ही अशोक उस ईंट लदी ट्राली के नीचे दब गया। हादसे को देख ग्रामीणों ने जैसे तैसे ईंट को हटाकर अशोक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक चालक की एक बेटी व दो छोटे बेटे हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोठीभार एसओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।