महराजगंज
चार पहिया वाहन की ठोकर से साइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत।
बृजमनगंज महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बंगला चौराहा पर बुधवार की रात करीब 9 बजे धानी बाजार की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन की चपेट में आने से साईकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज श्याम सुंदर तिवारी ने एम्बुलेंस लेट आता देख मानवता का परिचय देते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान रामप्रसाद पुत्र बलदेव उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम सभा बैसार, टोला कचुरहा थाना बृजमनगंज के रूप में हुई है। वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी हुई है।
