इस सप्ताह धान खरीद शुरू हो जायेगी, खाद भी पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराया जा रहा है:डीएम
महराजगंज। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनपद की समस्याओं और संभावनाओं पर चर्चा की गयी। पत्रकारों द्वारा जनपद में किसानों को धान.खरीद और खाद प्राप्ति में आ रही समस्याओं की बात उठायी गयी।जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि इस सप्ताह से धान खरीद पूरी तरह शुरू हो जाएगी। साथ ही खाद उपलब्धता को भी पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराया जा रहा है। कुछ स्थलों पर नकली खाद बिकने की बात उठने पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में उद्यमियों को निवेश हेतु प्रशासन द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से कहा कि यदि कोई उद्यमी अच्छे प्रस्ताव के साथ आता है, तो प्रशासन द्वारा उसे पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन रामग्राम, देवदह और दर्जिनिया ताल जैसे स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने जनपद में 30 नवंबर तक चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान हेतु मीडिया का सहयोग माँगते हुए कहा कि लोगों को जागरूक करने का सर्वाधिक शसक्त माध्यम मीडिया है। इसलिए मैं मीडिया से अनुरोध करता हूँ कि एक प्रभावी मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करे, ताकि सफल चुनाव का आयोजन संभव हो सके।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी समेत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।