नवनिर्माण मंदिर को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
गोरखपुर। खजांची चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर स्थित साईबाबा दुर्गा मन्दिर में नव निर्माण को नागरिकों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह को ज्ञापन सौंपा और नव निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार खजांची चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर बीच सड़क पर तावन माता का लगभग 400 साल पुराना मंदिर है। सड़क पर फोरलेन स्वीकृति होने से मंदिर को शिफ्ट किया जाना है। लगभग 100 मीटर की दूरी पर साईबाबा एवं दुर्गा जी का दूसरा मंदिर है जो ग्राम सभा की जमीन बना हुआ है। गांव वालों का कहना है कि दुर्गा मन्दिर के पुजारी सुरेश मिश्रा व उनके लड़के अनुराग मिश्रा तथा आर्यन मिश्रा ने मंदिर पर कब्जा कर लिया है। मंदिर में जगह कम है। लेकिन पुजारी द्वारा मंदिर परिसर में गाय पाल कर व्यवसायिकरण कर दिया गया है, उसमें दुकान खोल दी गई है और स्थायी निवास की तरह उपयोग किया जा रहा है। गांव वालों को मंदिर में पूजा नहीं करने दी जा रही है। अब वर्तमान में जो थोड़ी बहुत जगह बची हुई है उस पर भी खोदाई कर निर्माण किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में सामूहिक पूजा कार्य के लिए जगह ही नहीं बचेगी। जबकि मंदिर में हाल बना हुआ है। अतः अगर तावन माता मंदिर को शिफ्ट ही किया जाना है तो पहले से बने हाल में ही शिफ्ट कर दिया जाय। नवनिर्माण न किया जाए। बताते चलें कि उक्त स्थान पर गांव की महिलाओं द्वारा पूजा पाठ किया जाता है तथा वहां महिलाएं कराही चढ़ाती है।