जल निकासी समस्या को लेकर मोहल्ले के नागरिकों में आक्रोश,

सिसवा/कोठीभार
सिसवा नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड नं 11 अमरपुरवा के मोहहले में नाली जाम होने के कारण कुछ लोगो के घरों के अंदर नाली का पानी धुसने से नाराज़ स्थानीय लोगो ने आक्रोशित होकर नगर पालिक कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाज़ी कर सफाई वेवस्था पर विरोध जताया।
आज सुबह वार्ड न 11 के अमरपुरवा मोहल्ले में नाली का पानी ओभरफ्लो होकर कुछ लोगों के घर के अंदर व मोहल्ले के सड़क पर जलजमाव व फैले होने से परेशान नागरिक आक्रोशित हो गये औऱ इस समस्या के निदान हेतु पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी कर आक्रोश जताया। निशा देवी,अरविंद,गिरिजेश, नवीन,भुवर,राजन विश्वकर्मा, उषा देवी, रामनगीना ,शाइना,रामानन्द विश्वकर्मा ने कहा कि नाली जाम होने का कारण नियमित सफाई कार्य नही होना है।निवासी शकीना ने कहा कि अभी दो दिन पहले हमारे घर मे इस नाली का गंदा पानी चला गया । हम सभी लगातार एक महीनों से इस जलजमाव गंदे पानी की समस्या से झूझ रहे है ।पूर्व में पालिका के जिम्मेदार लोगों को इस अवगत कराने के बाबजूद कोई समस्या का हल नही निकला।इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी राम दुलारे यादव का कहना है कि नाले की सफाई अभियान चला कर जलजमाव समस्या समाप्त की जायेगी।