उत्तरप्रदेशफरेंदामहाराजगंज

अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश

फरेंदा, महाराजगंज

सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा के अधिवक्ताओं ने महराजगंज में अधिवक्ता पर हुए हमले व लखनऊ में अधिवक्ता से पुलिस द्वारा मारपीट करने के संबंध में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने लिखा है कि महराजगंज में अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मौर्य के ऊपर नकाबपोश अपराधियों द्वारा अपहरण करके जानलेवा हमला किया गया। लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नही किया गया। वहीं लखनऊ में अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह के साथ पुलिस उपनिरीक्षक ने सार्वजनिक स्थल पर मारपीट व कोर्ट बैंड भी फाड़ दिया गया। दोनों मामले को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अध्यक्ष रविंद्र नाथ उपाध्याय, महामंत्री अनिल पासवान, अरविंद मिश्र, डीएन चतुर्वेदी, अजीत मणि, अनिमेष चौधरी, मोहम्मद उस्मान, मृदुल यादव, ओमकार मौर्या, सनत त्रिपाठी, सतीश सिंह, संदीप श्रीवास्तव, जितेन्द्र चौधरी, सतीश द्विवेदी, जितेन्द्र यादव, रामजीत प्रसाद इंद्रकिशोर चौधरी मौजूद रहे।

इसी क्रम में रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा के अधिवक्ताओं ने महराजगंज के अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मौर्य पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग किया है। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा को सौंपा है। अध्यक्ष अष्टभुजा वर्मा, मंत्री परमात्मा सिंह, सेराज अहमद, राघवेंद्र तिवारी, संजय मिश्रा, असफाक अहमद, राम प्रताप यादव, अवधेश उपाध्याय, रत्नेश उपाध्याय, अखिलेश यादव, अखिलेश मणि, संजय यादव, स्वामीनाथ, अभिषेक अग्रहरि, राममनोहर मिश्र, रविंद्र शर्मा, अनूप गुप्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!