चौकी इंचार्ज विजय बहादुर ने पैदल मार्च कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
तैयब अली चिश्ती
महाराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में भारत नेपाल से लगे गांव क्षेत्र में चौकी इंचार्ज बिजय बहादुर द्वारा चौकसी काफी बढ़ा दी गई है जिससे कि अपराध एवं अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों पर नकेल कसा जा सके बताते चलें कि इसी क्रम में आज दिन मंगलवार को आदर्श पुलिस चौकी बहुआर प्रभारी विजय बहादुर ने पुलिस के जवानों के साथ लागातार बॉर्डर क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया । चौकी प्रभारी बिजय बहादुर ने बताया कि रात में आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी व जांच पड़ताल की गई । लागातार रात में बॉर्डर क्षेत्र बहूआर चौराहा झुलनीपुर चौराहा तथा भीड़ भाड़ जगहों पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया तथा रात में आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गई बॉर्डर क्षेत्र के लोगों तथा दुकानदारों को पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व सभी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश भी दीया गया। इस मौके पर चौकी प्रभारी विजय बहादुर हेड कांस्टेबल अभिलेश कुमार कृष्ण प्रताप सिंह प्रमोद यादव बृजेश यादव सहित आदि जवान मौजूद रहे।