बाईक चोर को चौकी प्रभारी ने किया गिरफ्तार
घुघली/महराजगंज
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोटीया क्षेत्र के खुटामैदान में हिरो बाईक सहित अब्दुल सुभाष ऊर्फ मुन्ना पुत्र हातिम को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बताते चले कि लक्ष्मीपुर मंहथ से एक हिरो कि बाईक चोरी हो गयीं बाईक चोरी होते ही कुछ समय बाद स्थानीय थाने पे मुकदमा दर्ज हुआ ।मुकदमा दर्ज होते ही स्थानीय चौकी जखिरा प्रभारी संजय कुमार अपने हमराही के साथ बाईक कि तलाश में निकल गये।जिससे स्थानीय चौकी क्षेत्र निवासी अब्दुल सुभान उर्फ मुन्ना पुत्र हातिम ग्राम सभा शितलापुर उम्र 29 को कोटीया ग्राम सभा के खुटामैदान में चौकी प्रभारी सजंय कुमार व हेडकांस्टेबल संजय कुमार राय ने हिरो बाईक न.up 53 CL5883 सहीत गिरफ्तार कर लिया ।पुछ ताछ के दौरान मुन्ना ने बताया कि एक और प्लसर बाईक मेंरे पास है जो गोरखपुर से चोरी कर लाया था जिसका न.Up53 DE 1002 को भी बरामद किया गया।