उत्तरप्रदेशमहराजगंज
चौकी प्रभारी ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु दिलाया शपथ

निचलौल/चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने आज अपने समस्त शितलापुर थाने पर कार्यरत पुलिस बल व आमजन को सड़क दुर्घटना मे हो रही जनहानि से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया !और बताया की आप जब भी वाहन चलाये तो सिट बेल्ट लगाकर व हेलमेट पहन कर चलाये मोबाइल पे बाते न करे और न ही शराब पी कर वाहन चलाये
उ0नि0 मनीष पटेल
चौकी प्रभारी शितलापुर
थाना निचलौल जनपद महाराजगंज।