प्री प्राइमरी क्षमता संवर्धन परीक्षा का हुआ आयोजन।
इस संवर्धन परीक्षा में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बौद्धिक स्तर को मापा जाएगा
परतावल/महराजगंज नगर पंचायत के स्थानीय पंचायत इंटर कॉलेज में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की प्री प्राइमरी क्षमता संवर्धन परीक्षा 2022 -23 का आयोजन आज दिन शुक्रवार को अपराहन 1 बजे से प्रारंभ हो कर अपराहन 2 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
खंड शिक्षा अधिकारी परतावल राज किशोर सिंह व सीडीपीओ नीरजा गुप्ता के संयुक्त देखरेख में प्रारंभ हुआ। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया की इस परीक्षा में कुल 249 आंगनवाडी कार्यकत्री सम्मिलित रही जिसमें एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री गंभीर रूप से बीमार होने के कारण परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकी वही एक आंगनवाडी कार्यकत्री अनुपस्थित रही इस तरह परीक्षा 249 परीक्षार्थियों में से 247 परीक्षार्थी सम्मिलित रही। इस तरह प्री प्राइमरी क्षमता संवर्धन परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह व सीडीपीओ नीरजा गुप्ता द्वारा कराया गया वही कक्ष निरीक्षकों के रूप में कृष्ण मुरारी सिंह, शेषनाथ यादव, शंभू सिंह ,अनामिका सिंह, किरण सिंह,प्रियंका पाण्डेय, ममता उपाध्याय,ध्रुव चौरसिया,अग्नि देव यादव, सुनील वर्मा,राम वचन, मनीष पटेल, सहित ब्लॉक संसाधन केंद्र परतावल के तमाम स्टाफ मौके पर मौजूद रहे।