फिट इंडिया फ्रीडम रन और योग सत्र का आयोजन
एसएसबी 66 वीं वाहिनी ने किया फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ, नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ का किया गया आयोजन
नौतनवा महराजगंज: शुक्रवार को नगर के छपवा चौक से गांधी चौक तक का दौड करवाया गया। जिसमे एसएसबी के जवान व नौतनवा इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राएं सम्मिलित हुए। दौड़ के दौरान भारत माता की जय के नारे के साथ उपस्थित लोगों को फिट इंडिया कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, मुख्य आरक्षी बदरी नारायण, बलराज सिंह, भूषण सिंग, महोमद ईसा, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एवं अन्य क्रमिक उपस्थित रहे। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बरजीत सिंह कार्यवाहक कमांडेंट की अध्यक्षता में एसएसबी की विभिन्न सीमा चौकियों पर फिटनेस की तहत पैदल यात्रा, योग व मिनी मैराथन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने आने वाले कार्मिक को कार्यवाहक कमांडेंट के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक कमांडेंट ने कहा कि सभी जवानों को चाहिए कि वह अपने को स्वस्थ व शरीर को फिट रखने के लिए प्रत्येक दिन योग तथा अन्य शारिरिक व्यायाम करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, और योगाभ्यास भी कराया गया। ताकि, वह खुद स्वस्थ रहें, और अन्य लोगों को भी स्वस्थ रहने की जानकारी दे सकें।
इस मौके पर सहायक कमांडेंट जंग बहादुर यादव, सहायक उप कमांडेंट कृष्ण कुमार, निरीक्षक गुलाब भा जडेजा, निरीक्षक राज कुमार के साथ कई अन्य जवान मौजूद रहे।