कुपोषण मुक्त भारत पर आधारित कार्यक्रम को लेकर योग कैंप का हुआ आयोजन
– योगा प्रशिक्षक अभिषेक कुमार मिश्र द्वारा कुष्ठ आश्रम स्थित मानसिक एवं मंदबुद्धि के बच्चों को कराया गया योगाभ्यास
गोरखपुर।आज दिनांक 13.09.2021 को चतुर्थ पोषण माह सितंबर-2021 में माननीय प्रधानमंत्री के विजन “सुपोषण भारत” (कुपोषण मुक्त भारत) पर आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 239/400/ आयुष/2019-20 दिनांक 02-09-2021 जिलाधिकारी गोरखपुर के पत्र संख्या सी -1145/जि. का. अ./पोषण माह/2021-22 दिनांक 28अगस्त, 2021, डॉ प्रभा शंकर मल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी, गोरखपुर के पत्र संख्या 667/2021-22 दिनांक 8 सितंबर, 2021 एवं डॉ ज्वाला प्रसाद मिश्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के आदेश के अनुपालन मे पोषण माह के द्वितीय सप्ताह में योग के कैंप का आयोजन कुष्ठ आश्रम स्थित मानसिक एवं मंदबुद्धि के बच्चों को योग का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया गया कि करोना महामारी की तीसरी लहर एवं तेज बुखार होने पर उससे बचाव हेतु गर्म पानी का प्रयोग करें साथ ही रोज की दिनचर्या में योग को शामिल करें। योग के अभ्यास में अनुलोम विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम तथा शवासन, शलभासन, मर्कट आसन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, वज्रासन, अर्ध चक्रासन, तिर्यक ताड़ासन एवं ताड़ासन आदि कराया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक कुमार मिश्र योग प्रशिक्षक, विवेक यादव, संजय चौरसिया के साथ कुल 22 योगाभ्यास की ओर से योग कराए गए।