लोकतंत्र बचाने को लेकर शिक्षकों की भूमिका विषय पर हुआ मंडलीय संगोष्ठी का आयोजन
गोरखपुर।
आज दिनांक 21/09/2021 को लोकतंत्र को बचाने में शिक्षकों की भूमिका विषय पर मंडलीय संगोष्ठी का आयोजन गोरखपुर में सत्यम मैरेज हॉल संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूतपूर्व कुलपति प्रोफेसर बी पांडे, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा और प्रोफेसर योगेंद्र यादव थे।
मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर बी पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर शिक्षकों की हर समस्या का समाधान कराने का संकल्प लेता हूं पुरानी पेंशन की बहाली हो या स्ववित्तपोषित एवं वित्तविहीन कालेजों में शिक्षकों का उचित मानदेय नियमावली की बात हो सबका निदान सरकार बनने पर अखिलेश यादव करेंगे।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा ने संगोष्ठी विषय पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराया और कहा कि समाजवादी पार्टी ही शिक्षकों की हितैषी है तथा शिक्षकों की समस्या का समाधान केवल समाजवादी पार्टी ने ही किया है।
वहीं विशेष अतिथि के रुप में प्रोफेसर योगेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है और मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा शिक्षक ही प्रभावित हो रहा है संगोष्ठी की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निर्वत मान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने किया तथा मंडलीय संगोष्ठी का संचालन डॉ सी पी गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा ने किया।