रोल ऑफ ओरल एक्सप्रेशंस एंड बेहवीयरल ग्रूमिंग बिषय पर विभागीय छात्र संगोष्टि का आयोजन
महराजगंज /जवाहर लाल नेहरू स्मारक पी जी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा रोल ऑफ ओरल एक्सप्रेशंस एंड बेहवीयरल ग्रूमिंग बिषय पर एक छात्र संगोष्टि का आयोजन आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को ओरल एक्सप्रेशंस एंड बॉडी लैंग्वेज की कम्युनिकेशन स्किल्स एंड प्रोफेशनल कम्युनिकेशन में महत्वपूर्ण योगदान को समझाना था। महाविद्यालय में अधययनरत छात्र छात्राएं प्रायः अंग्रेजी बोलने और सीखने में मुख्य रुप से दो तरह की समस्याएं होती हैं पहला वोकेबुलरी एंड प्रैक्टिस तथा बॉडी लैंग्वेज एवं ओरल एक्सप्रेशंस।
इस छात्र संगोष्टि में उपर्युक्त दोनों प्रॉब्लम को कैसे सॉर्ट आउट करें बिषय पर अंग्रेजी विभाग के प्रभारी डॉ मिथलेश कुमार चौधरी ने विस्तृति जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में वैल्यू एडेड सर्टिफिकेट कोर्स इन इंग्लिश के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने विचारो को व्यक्त किया जिसमें रितिका पटेल, हिमांचल मौर्य,आदर्श राय, अजीत, फ़ैज़,आराध्या, उज्ज्वल, सत्य प्रकाश, सौरव कुमार, अनीश सन्नो प्रवीन, तार्रुन्नुम सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थिति रहें।